अजब: 5 साल के बच्चे की है एक पत्नी और तीन बच्चे!

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2016 - 05:34 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहबाद तहसील क्षेत्र गांव तारापुर में एक 5 साल के बच्चे की पत्नी और तीन बच्चे होने के मामले ने सबको हैरत में डाल दिया है। जानकारी के मुताबिक, 5 साल पहले लालाराम यादव के घर जन्में राजेश ने 3 साल की उम्र में ही अपने परिवार से यह कहना शुरु कर दिया कि उसकी एक पत्नी है। पहले तो सभी राजेश की बातों को मजाक में लेते रहे, लेकिन जब राजेश 5 साल का हुआ तो उसने यही बात गांव वालो के सामने भी दोहरानी शुरु कर दी। 

राजेश ने बताया कि अपनी बीती जिंदगी में उसकी पत्नी और 3 बेटे है। इतना ही नहीं उसने अपने घर से लेकर हत्या होने तक के कई पहलुओं को बयां किया। वहीं तारापुर गांव से 15 किमी की दूर खरसोल गांव की रहने वाली लक्ष्मी देवी को भी किसी ने बता दिया कि उनके पति विशम्बर सिंह उर्फ पप्पू ने दोबारा जन्म लिया है। लक्ष्मी की माने तो उनके पति विशम्बर की वर्ष 2010 में गांव के ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपनी मौत से पहले पप्पू गांव में ठेला लगाकर पकौडियां बेचा करता था।

जब लक्ष्मी अपने बेटों के साथ राजेश के घर पहुंची, तो मासूम राजेश ने उसे अपनी पत्नी और साथ आएं लड़कों को अपने बेटे बताया। राजेश उर्फ पप्पू के पुनर्जन्म की दास्तां का सिलसिला यही नहीं थमा। परिजनों की मानें तो जब वह राजेश को लेकर तारापुर से खरसौल पहुंचे, तो राजेश ने अपना घर खुद पहचान लिया। तारापुर के ग्रामीण भी पुनर्जन्म की इस अनोखी दास्तां को बयां करते नहीं थक रहे है। हालांकि, आधुनिक युग में इस पर यकीन कर पाना मुश्किल बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static