मऊ के मदरसों में फहराए गए झंडे, मुस्लिम अध्यापिका ने कहा- हर मुलसमान आतंकवादी नहीं

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2018 - 12:08 PM (IST)

मऊः आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी सरकारी और अर्द्ध सरकारी कार्यालयों सहित स्कूलों और कॉलेजों में झंडे फहराए गए। वहीं मुस्लिम मदरसों में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडे फहराए गए। साथ ही राष्ट्रगान भी गाया गया। वहीं मुस्लिम बच्चों और बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया साथ ही आतंकवाद पर भाषण दिया।

इस दौरान मदरसे की मुस्लिम अध्यापिका ने बताया कि आज गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जा रहा है। उद्देश्य है कि मदरसे के बच्चे भी अपने प्रतिभा को दिखाए। साथ ही कहा की जिस प्रकार से लोग मदरसों को शक निगाह से देखते है और आतंकवाद से जोड़ते है ये गलत है। बल्कि सभी मुसलमान आतंकवादी नहीं होता है और न ही आतंकवाद का कोई धर्म होता है।

साथ ही अध्यापिका ने लोगों से अपील की। मुसलमानों को आतंकवाद की नजर से न देखे बल्कि दोनों धर्म एक साथ होकर देश की तरक्की में हाथ बटाएं।