लॉकडाउन के बाद शुरू हुई उड़ानें, लखनऊ एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों के लिए 27 उड़ाने उपलब्ध

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 10:53 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से सोमवार से 27 उड़ाने विभिन्न शहरों के लिये उपलब्ध होंगी। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि पिछले दो महीने से जारी लाकडाऊन के बाद सोमवार से शुरू की जा रही घरेलू उडानो के तहत राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से अभी 27 उड़ानों को मंजूरी दी गई है। इनमें दिल्ली के लिये 9, अहमदाबाद के लिये पांच,बंगलुरू के लिये 3, हैदराबाद के लिये 2, कोलकाता के लिये दो और मुम्बई के लिए छह उडाने हैं।

उन्होंने बताया कि लाकडाऊन से पहले लखनऊ से 49 घरेलू और 11 अंतरराष्ट्रीय उडाने संचालित हो रही थी। इसके अलावा वाराणसी के.लिए भी प्रमुख शहरों से 16 उडान शुरू की जा रही है। एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी हो गई हैं। दो दिन पहले एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल के बाहर कैमरे लगा दिये गये हैं। आने वाले यात्रियों के पहचान पत्र और टिकट जांच के लिये अंदर बैठे औधोगिक सुरक्षा बल के जवान कैमरे से ही जांचेंगे।

यात्रियों को उडान के समय से दो घंटे पहले आने को कहा गया है। पूरे एयरपोटर् को पहले ही बिसंक्रमित किया जा चुका है। 

Tamanna Bhardwaj