मरीज की जान से खिलवाड़, परिजन खुद कर रहे इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 06:32 PM (IST)

हाथरस(सूरज मौर्य): सूबे में सरकार बदल गई अब योगी युग आ गया पर स्वास्थ विभाग के महकमे में कोई बदलाव नहीं आया। यहां इमरजेंसी में बैठे सरकारी डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली।

मामला हाथरस के सरकारी जिला अस्पताल का है। जहां अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर बने सीवर टैंक के ऊपर लिटाकर जहरीला पदार्थ खाए हुए मरीज के परिजन खुद ही घंटों उसका इलाज करते नजर आए। जानकारी के अनुसार परिजन कभी नमक का पानी तो कभी अंडे को घोल कर पिलाकर उल्टियां कराते नजर आए। मरीज तड़पता रहा पर इमरजेंसी में बैठे डॉक्टरों के कानों तक उस मरीज की चीख तक नहीं पहुची।

दरअसल जहरीला पदार्थ खाने पर सासनी के गांव वीरनगर से जिला अस्पताल पर लाए गए एक मरीज को चिकित्सक ने उसके साथ आए तीमारदारों से उल्टियां कराने के लिए उसे इमरजेंसी से बाहर ले जाने को कह दिया। इस कारण एक घंटे तक उसके परिजन उसे इमरजेंसी के बाहर सीवर टैंक के ऊपर लिटाकर पानी में नमक घोलकर पिलाते रहे और उल्टियां कराते रहे। इस बीच किसी चिकित्सक ने उसकी सुध नहीं ली।