लाखों टिड्डियों के झुंड ने बांदा में दी दस्तक, पेड़-पौधों और फसलों पर बोला हमला

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 02:17 PM (IST)

बांदाः बांदा जिले के ओरन क्षेत्र में मझीवां सानी गांव के मजरे वैदन पुरवा में शुक्रवार शाम लाखों टिड्डियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिले के कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने शनिवार को बताया, "लाखों टिड्डियों के एक झुंड ने मझीवां सानी गांव के मजरे वैदन पुरवा में पेड़-पौधों और फसलों पर शुक्रवार शाम हमला बोला।

पहले से सतर्क कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने वहां पहुंचने के बाद रसायन का छिड़काव कर टिड्डियों का सफाया किया।" उन्होंने बताया कि "शनिवार सुबह पुरवाई हवा चलने पर बची टिड्डियां बिसंडा और बांदा की ओर उड़ गई हैं।"

कृषि अधिकारी डॉ. कुमार ने बताया," टिड्डी दल के हमले की सूचना पर वैदन पुरवा गांव में कृषि उपनिदेशक ए.के. सिंह, बबेरू के उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह और खण्ड विकास अधिकारी बिसंडा मनोज कुमार सिंह भी रातभर गांव में रुके रहे।" 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static