बाढ़ः NDRF की टीम ने राहत कार्य का किया अभ्यास, लोगों को दी बचाव की जानकारी

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 04:29 PM (IST)

सिद्धार्थनगर: नदियों का जलस्तर जैसे-जैसे बढ़ रहा है लोगों में बाढ़ को लेकर भय भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थनगर में बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव का अभ्यास किया और लोगों को  बचाव की जानकारी दी। बाढ़ से निपटने के लिए जनपद में जिला प्रशासन की मांग पर 11 एनडीआरएफ वाराणसी से 30  सदस्यीय टीम जिले में पहुंच चुकी है।

टीम के कमांडर  गोपी गुप्ता  ने अपनी टीम के साथ जिले के बाढ़ प्रभावित संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर क्षेत्र के लोगों में बाढ़  से बचाव के साथ-साथ कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही उनकी टीम मॉक एक्सरसाइज भी कर रही है।

इसी कड़ी में बांसी के राप्ती नदी पर  एनडीआरएफ टीम ने अपनी तैयारियों की समीक्षा करते हुए मॉक ड्रील किया। जिससे आपदा के समय लोगों की जान व माल की कम से कम नुकसान हो और त्वरित कार्यवाही की जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static