महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, बम-बम भोले के उद्घोष से गूंज रहीं चारों दिशाएं
punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 08:46 AM (IST)
बाराबंकी(अर्जुन सिंह): देशभर में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का महापर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान शिवभक्तों (Shiv Devotees) में उत्साह है और हर तरफ बम-बम भोले के जयकारे लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही नजारा बाराबंकी (Barabanki) जिले के लोधेश्वर महादेवा, अवसानेश्वर और सिद्धेश्वर धाम में दिखा। यहां सुबह से ही मंदिरों (Temple) में श्रद्धालुओं (Devotees) का तांता लगा हुआ है। जबकि कोई अप्रिय घटना न घटे इसे लेकर पुलिस (Police) प्रशासन मुस्तैद है और सीसीटीवी (CCTV) से पूरे मेले की निगरानी की जा रही है।
शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए मंदिर में भक्तों का उमड़ रहा जबरदस्त हुजूम
आपको बता दें कि रामनगर में स्थित प्राचीन पौराणिक महादेवा लोधेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए मंदिर में भक्तों का जबरदस्त हुजूम उमड़ रहा है। इसके साथ ही हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित अवसानेश्वर और सिद्धेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए भी शिवभक्तों का ताता लगा हुआ है। मंदिरों पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए हैं। पौराणिक महादेवा लोधेश्वर मंदिर में आने के लिए दूर दराज से शिवभक्त बाराबंकी पहुंच रहे हैं। बमभोले के जयकारों से बाराबंकी गूंज रहा है।
शिवरात्रि के मौके पर लाखों शिवभक्त महादेवा लोधेश्वर में करेंगे दर्शन
मिली जानकारी के मुताबिक, शिवरात्रि के मौके पर लाखों शिवभक्त महादेवा लोधेश्वर में दर्शन करेंगे। जनपद के चारों ओर बमभोले के नारों से पूरा शिवालय गूंज उठा। महादेवा मन्दिर पर शिवभक्तों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए लाखों की संख्या में शिव भक्त रात से ही लंबी लाइन लगा रखे हैं। मान्यता है कि लोधेश्वर महादेवा मंदिर में जलाभिषेक से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी हो जाती है।
इस शिव मंदिर में जो भी शिवभक्त जलाभिषेक करता है उसकी मनोकामना होती है पूर्ण
बताया जाता है कि बाराबंकी का ये लोधेश्वर महादेवा मंदिर हजारों वर्ष पुराना महाभारत कालीन समय का है। ये मंदिर लोधेश्वर महादेव के नाम से भी प्रसिद्द है। घाघरा नदी के किनारे स्थित इस महादेवा शिवमंदिर की शिवलिंग एक खेत से निकली थी और ये खेत किसान लोधेराम का था। पौराणिक कहानी के अनुसार मान्यता है कि इस शिव मंदिर में जो भी शिवभक्त जलाभिषेक करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। इसी महत्व को देखते हुए शिवरात्रि पर लाखों की संख्या में शिवभक्त अपने आराध्य महादेव को गंगाजल, दूध, घी, बेलपत्र, धतूरा, फूल और फल चढ़ाकर जलाभिषेक करते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
नाबालिग को मारता रहा साहिल, देखती रही दिल्ली, Swati Maliwal बोलीं- इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा

Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

WTC फाइनल से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने पर बाद में ही बात की जा सकती है: कैरी

Weekly numerology (29th may to 4th june): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह