बूढ़ी राप्ती का जलस्तर बढऩे से सिद्धार्थनगर जिले के 24 से अधिक गांव में बाढ़

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 02:02 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बारिश थमने के बावजूद नेपाल से आ रहे पानी से बूढ़ी राप्ती नदी एवं बरसाती घोरही नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। जिसके कारण जिले की शोहरतगढ़ और नवगढ़ तहसीलों के 24 से ज्यादा गांवों में बाढ़ आ गई है।  

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि बूढ़ी राप्ती एवं उफनाये बरसाती नालों से शोहरतगढ़ तहसील के खैरी शीतल प्रसाद गांव सहित कई गांव बाढ़ के पानी से घिरे हैं।  

जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर नाव को राहत के काम में लगा दिया है। बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।   
 

Ruby