Kumbh आने वाले साधु-संतों के लिए खास इंतजाम, हेलीकॉप्टर से हो रही पुष्प वर्षा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 12:02 PM (IST)

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में 49 दिन तक चलने वाले कुंभ मेले (Kumbh Mela) की शुरुआत मंगलवार से हो गई है। कुंभ को भव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने खास इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में साधु-संतों पर पहली बार हेलीकॉप्टर (Helicopter) से पुष्प वर्षा (Flower showers) की जा रही है।

कुंभ मेला देश के श्रद्धालुओं को ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानियों को भी खूब आकर्षित कर रहा है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं में कई विदेशी श्रद्धालु सनातन धर्म में रंगे नजर आने लगे हैं। इनमें कई विदेशी श्रद्धालु तो सालों पहले ही अपना वतन और धर्म छोड़कर सनातन धर्म की दीक्षा भी ले चुके हैं। हर जगह साधु-संतों का मेला लगा हुआ है।

संगम किनारे रेती पर आस्था, भक्ति और आध्यात्मक का अद्भुत संसार बस चुका है। लघु भारत को अपने में समेटे कुंभ क्षेत्र में अखाड़ों में अध्यात्म की बयार बह रही है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती तीनों के संगम स्थल पर नागा साधुओं और फिर अन्य अखाड़ों के साधु एवं संतों के शाही स्नान के बाद श्रद्धालुओं का संगम तट पर डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है।

 

Deepender Thakur