निर्माणाधीन हाइवे पर बन रहे फ्लाईओवर का साइड पिलर गिरा, होते-होते टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 11:42 AM (IST)

हापुड़ः हापुड़ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पिलखुवा के खेड़ा गेट के सामने निर्माणाधीन हाइवे-9 पर बन रहे फ्लाईओवर का साइड का पिलर गिर गया। पिलर गिरा देख लोडिड हेवी गाड़ियों के रूट डाइवर्जन कर दिए गए। पिलर गिरते ही हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं हाइवे की एक साइड पर भीषण जाम लग गया। तभी प्रशासनिक अधिकारियों ने क्रेन को मौके पर बुलाकर पिलर को हटाने का प्रयास किया।

वहीं डाइवर्जन के स्थान पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। डाइवर्जन के बावजूद भूसे से भरा ट्रक वहां से गुजरने लगा। इस दौरान ट्रक के ड्राइवर की बामुश्किल जान बची। ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो भी सकता था। पहले भी ऐसी घटना घटित हो चुकी है।

बता दें कि फ्लाईओवर का निर्माण राजस्थान की चेतक कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। फिलहाल चेतक कंपनी के अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साधी हुई है।

Tamanna Bhardwaj