वाराणसी में गिरी निर्माणाधीन फ्लाईओवर की शटरिंग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 04:29 PM (IST)

वाराणसीः वाराणसी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कैंट स्‍टेशन के सामने निर्माणधीन फ्लाईओवर की शटरिंग गिर गई। घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। साथ ही इस हादसे में वहां मौजूद वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।

उल्लेखनीय है कि, इससे पहले 15 मई को वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा जमीन पर गिर गया था। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन करने का आदेश दिया था और 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी।

मामले में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एचसी तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर राजेंद्र सिंह और केआर सूदान और एक अन्य राज्य सेतु निगम के एक अन्य कर्मचारी लालचंद को सस्पेंड कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static