ठंड के साथ कोहरे की मार! घने कोहरे कारण सड़कों पर विजिबिलिटी हुई जीरो

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 01:35 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के साथ-साथ के शहरों में घने कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरा के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो हो गई है, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के कारण पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में आ चुका है, अगर हम लोगों की बात करें तो ठंड के प्रकोप के चलते भीड़ भाड़ भी बेहद सड़कों पर कम देखी जा रही है।
PunjabKesari


वहीं, 5 जनवरी को बारिश होने की वजह से एक्यूआई ग्रीन जोन में आ गया था, लेकिन एक बार फिर से ठंड बढ़ने की वजह से एक्यूआई लेवल बढ़ गया है। नोएडा का एक्यूआई लेवल 49 इसके साथ ही गाजियाबाद में 323, ग्रेटर नोएडा में 356 पर है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी तक घना कोहरा ऐसे ही छाया रहेगा । इसके साथ ही 17 जनवरी तक ठंडी हवाएं भी चलेंगी।


PunjabKesari


मौसम के विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली- एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन ठंड यूं ही बरकरार रहने वाली है। तेज हवाओं की वजह से मौसम में नमी बढ़ गई है, जिससे यह हर वह पैरामीटर है जिससे कोहरा बन जाता है। ये कोहरा तब तक छाया रहेगा, जब तक हवा नहीं चलेगी और अगले 3-4 दिन तक दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान कम रहने वाला है।

 

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static