बांदा में कोहरे का कहरः नदी में बस गिरने से ड्राइवर की मौत, 6 यात्री घायल

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 10:09 AM (IST)

बांदाः प्रदेश में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। बांदा में शनिवार सुबह घने कोहरे के चलते रोडवेज बस नदी में गिर गई। वहीं इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए है। घायलों में से 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें कानपुर रेफर किया गया है।

दरअसल, यह हादसा पैलानी के पास हुआ है। जहां हमीरपुर से बांदा आ रही रोडवेज बस केन नदी के पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी। इस हादसे में बस ड्राईवर रामनरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर समेत 6 यात्री घायल हो गए। घायलों को पास के ग्रामीणों और पुलिस ने रेस्क्यू कर जसपुरा सीएचसी पहुंचाया। जहां से कंडक्टर और एक यात्री की हालत गंभीर होने पर उन्हें बांदा ट्रामा सेंटर भेजा गया। लेकिन ज्यादा हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर से दोनों घायलों को कानपूर रेफर किया गया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी शालिनी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई और खुद रेस्क्यू कराया। पुलिस अधीक्षक शालिनी का कहना है कि हादसे की वजह घना कोहरा है, जिसके चलते बस नदी में गिरी और एक की मौत हुई है।