UP: कोहरे ने डाला ट्रेनों की रफ्तार पर असर, कई घंटों तक हो रही हैं लेट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2018 - 03:28 PM (IST)

लखनऊ: कोहरे और कड़ाके की ठंड में ट्रेनों की लेट लतीफी बढ़ गई है। हालत यह हो गई है कि कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, तो कई ट्रेनें निरस्त ही हो गई हैं। बता दें कि कोहरे के चलते एसी एक्सप्रेस व लखनऊ मेल सहित 2 दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों लेट हो गईं। वहीं पंजाब मेल के अपने निर्धारित समय से 21 घंटे लेट आने से उसमें सफर कर रहे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक जो ट्रेनें लेट हुई हैं, उनमें साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद, कामाख्या एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, नीलांचल, किसान एक्सप्रेस, पंजाब मेल, अमरनाथ एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, आनन्द विहार एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ कोटा पटना एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-दिल्ली एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।

साथ ही कोहरे के कारण पद्मावत एक्सप्रेस, मालदा टाउन आनंद विहार, गोरखपुर आनंद विहार समेत कई ट्रेनें फरवरी तक निरस्त कर दी गई है, जबकि आए दिन कैफियात एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ समेत कई ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है।