फूड सेफ्टी ऑनव्हील्सः खाद्य पदार्थों के मिलावट को दूर करेगा बलिया का प्रशासन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 10:55 AM (IST)

बलियाः अपने खान-पान की सुरक्षा को लेकर हम सब कितने भी चौकन्ने हो जाएं, मगर मिलावटखोर सेंध लगा ही जाते हैं। मगर अब मिलावटखोरों पर प्रशासन सेंध लगाएगा। बलिया में फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के नाम से सचल वाहन लेबोरेटरी को भेजा गया है। जिसका मकसद खाद्य पदार्थों में व्याप्त मिलावट को दूर कर आम जन मानस के लिए एक शुद्ध खाद्य पदार्थ मुहैया कराना है। बता दें कि बलिया जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री महेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में वाहन को हरी झंडी दिखाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारीने बताया  की बलिया में ददरी मेले के दृष्टिगत सचल वाहन लेबोरेटरी को भेजा गया है। जिसका मकसद खाद्य पदार्थों में व्याप्त मिलावट को दूरकर आम जन मानस के लिए एक शुद्ध खाद्य पदार्थ मुहैया कराना है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आजकल जिस तरह से दूध से लेकर हल्दी व अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थों में कलर से लेकर अन्य पदार्थों की मिलावट की पूरी भरमार है। जिससे निपटने के लिए यह वाहन कारगर साबित होगा। यह वाहन जगह-जगह स्कूलों में भी भेजा जाएगा। जिससे कि बच्चों और आम जन मानस में जागरूकता फैले।

Ajay kumar