वाह...आगंनबाड़ी बच्चों के घर पर पहुंचाया जाएगा अनाज, मिलेगा ढेर सारा समान

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 05:03 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बाल विकास विभाग आगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों को पोषाहार देता था। अब पोषाहार के बदले दाल,चावल तथा गेंहू,घी के मिल्क पाउडर के साथ उनके घरों को विभाग द्वारा भेजा जायेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाल विकास विभाग द्वारा सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन प्रोग्राम के तहत आगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों को उनके घरों तक राशन पहुंचाया जायेगा। अनाज की आपूर्ति विभाग की दुकानों से किया जायेगा। 

इस कार्य को स्वंय सहायता समूह के माध्यम से कराया जायेगा जिससे उनको बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सके। स्वयं सहायता समूह द्वारा विभाग की दुकानों से सीधे उठान करके आगनबाड़ी में पंजीकृत केन्द्रों पर बच्चों को उनके घर राशन पहुंचाया जाएगा। 

Tamanna Bhardwaj