कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए BJP सांसद बृजभूषण ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 03:06 PM (IST)

गोंडाः कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि सेना का मनोबल बरकरार रखने के लिए उनकी पार्टी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से समर्थन वापस लिया।

सिंह ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकारों की तुष्टीकरण की नीति से घाटी में देश विरोधी तत्वों को पनपने का मौका मिला। बीजेपी ने वहां की स्थिति बेहतर करने की कोशिश करने के लिए पीडीपी संग सरकार बनाई थी, लेकिन महबूबा सरकार की तुष्टीकरण नीति के चलते जवानों के साथ बदसलूकी करने वालों पर नरम रुख अख्तियार करने से सेना का मनोबल गिर गया। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राय पर बीजेपी ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी हालत में राष्ट्र विरोधी तत्वों को पनपने नहीं देगी इसके लिए चाहे उसे कितनी बड़ी कुर्बानी देनी पड़े। उन्होंने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें अवसरवादी करार दिया। सिंह ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा भटकती आत्मा की तरह किसी भी दल में स्वहित के लिए चले जाते हैं।

Deepika Rajput