वाराणसी: बारिश के लिए गंगा में बजाई शहनाई, इंद्र से की प्रार्थना

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 05:25 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र एवं उत्तर प्रदेश की प्राचीन धार्मिक नगर वाराणसी के कई संगीतकारों ने बारिश के लिए पवित्र गंगा नदी में शहनाई बजाकर मेघ देवता 'भगवान इंद्र' की पूजा-अर्चना की।

शहनाई वादक महेंद्र प्रसन्ना ने बताया कि हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मेघ देवता को मनाने के लिए प्राचीन काल से कई तरह के अनुष्ठान करने की परंपरा है। इसी के तहत उन्होंने बुधवार को तुलसी घाट पर सच्चे मन से संगीत के माध्यम से उनकी पूजा-अर्चना की। 

उन्होंने बताया कि वह अपने साथियों के साथ गंगा में खड़े होकर 'राग मेघ' की धुन बजाकर भगवान इंद्र से कृपा करने की प्रार्थना की। उन्हें विश्वास है कि उनकी पूजा सफल होगी तथा इंद्र देव शीघ्र बारिश करवाएंगे, जिससे गर्मी से परेशान वाराणसी सहित समूचे पूर्वांचलवासियों को राहत मिलेगी। 

Deepika Rajput