यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का लिया निर्णय

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 04:54 PM (IST)

गोरखपुरः रेलवे प्रशासन ने प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिये विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि अब अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि ट्रेन संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 04 जुलाई को गोरखपुर से ,15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 06 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से, 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 04 जुलाई को गोरखपुर से,15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 05 जुलाई को कोलकाता से ,15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 04 जुलाई को गोरखपुर से तथा गाडी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 05 जुलाई को पनवेल से शयनयान श्रेणी का एक - एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।




 

Tamanna Bhardwaj