आजम खां की सलामती के लिए उनके समर्थक हिन्दू अधिवक्ता ने रखा रोजा

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 10:11 AM (IST)

रामपुरः समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं सांसद मोहम्मद आजम खां की सलामती और रिहाई के लिये उनके समर्थक हिन्दू अधिवक्ता ने रोजा रखा। पेशे से वकील विक्की राज ने शुक्रवार को अलविदा के दिन कहा कि रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है और रमज़ान में अल्लाह अपने रोजेदारों पर बहुत नेमत बरसाता है। रोजेदारों की हर दुआ क़ुबूल कर के उनकी हर मुराद पूरी करता है। इसी उम्मीद से उन्होने भी रोज़ा रखा है और दुआ मांगी है कि अल्लाह उनके सरपरस्त मोहम्मद आज़म खां जो इस समय बहुत परेशानियों से घिरे हुए हैं उनकी सारी परेशानी खत्म फरमा।

उन्होंने दुआ कि ‘‘ आज़म खां की रिहाई अता फरमा आज़म खां जो इस समय कोरोना पॉजि़टिव है उनको इस बीमारी से निज़ात अता फरमा उनको सही सलामत रिहाई करा कर अपने घर पंहुचा दे। मेरा रोज़ा और मेरी दुआ क़ुबूल कर मेरे सरपरस्त मोहम्मद आज़म खां की सारी परेशानियां खत्म कर दे।'' सं प्रदीप वार्ता नननन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static