किसान आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश में विदेशी ताकतें: आईजी

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 03:30 PM (IST)

लखनऊ: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि बिल के विरोध में लगातार किसानों का धरना तेज होता जा रहा है। वहीं समर्थन में आए सभी विपक्षी पार्टियों ने भी अब हल्ला तेज कर दिया है। किसानों ने आज से एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है। इसी बीच यूपी की आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह ने बड़ा बयान दिया है। सोमवार को उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश कर रही हैं। यह इनपुट पुलिस को इंटेलिजेंट से प्राप्त हुआ है।


आईजी रेंज लखनऊ ने बयान में कहा कि पुलिस को इंटेलिंजेंट से खबर मिली है कि देश के दुश्मन किसान आंदोलन को हाईजैक कर सकते हैं। विदेशी ताकतें किसानों के रूप में लगातार सीमा के अंदर आने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा को लेकर खास रणनीति बनाई गई है। सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है।                    

Umakant yadav