काशी विश्वनाथ मंदिर में विदेशी महिला का पर्स गायब, सुरक्षाकर्मियों पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2018 - 11:26 AM (IST)

वाराणसीः वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता हुआ एक मामला सामने आया है। दरअसल सरस्वती फाटक चेकिंग पॉइंट पर बार्सिलोना की एक विदेशी महिला का चेकिंग के दौरान पर्स गायब हो गया। महिला के पर्स में पूरे 4400 रुपए थे। वहीं हाई सिक्योरिटी वाले इलाके रेड जोन में हुई इस घटना से पुलिस सवालों के घेरे में है।

बता दें कि विदेशी महिला का आरोप है कि महिला सुरक्षाकर्मी ने चेकिंग के दौरान उसके पैसे निकाले हैं। बाद में जांच के नाम पर उसे सरस्वती फाटक एवं छत्ता द्वार पर करीब 5 घंटे तक बैठाए रखा गया। वहीं विदेशी महिला ने पर्स नहीं मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस विदेशी महिला और उसके परिवार को इधर-उधर दौड़ती रही। आखिर में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया।