संगम की रेती पर विदेशियों ने मनाया गणतंत्र दिवस, देशभक्ति के गाए गीत

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 02:05 PM (IST)

प्रयागराजः पूरे देश में 71वें गणतंत्र दिवस की धूम है। वहीं संगम तट पर लगे देश और दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां संगम की रेती पर साधु संतों ने विदेशी सैलानियों ने और आम श्रद्धालुओं ने झंडारोहण किया और देशभक्ति के गीत गए।

इस दौरान भारी संख्या में विदेशी सैलानियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और आज के दिन के महत्व को समझा झंडारोहण के बाद जन गण मन का गीत गाए। जिसमें विदेशी श्रद्धालु भी जन गण गुनगुनाते हुए नजर आए ऐसा पहली बार हुआ है। जब संगम की रेती पर विदेशी सैलानियों का साधु संतों का और आम श्रद्धालुओं का संगम देखने को मिला। यहां विदेशी सैलानियों ने योग का महत्व समझा।

क्रिया योग आश्रम के संस्थापक योगी सत्यम का कहना है कि हर साल यह विदेशी श्रद्धालु यहां पर आते हैं और योग की शिक्षा ग्रहण करते हैं। ऐसे में आज के दिन सभी ने गणतंत्र दिवस की जानकारी ली और आज के दिन के महत्व को भी समझा। 

Tamanna Bhardwaj