अजगर ने बकरी को बनाया निवाला,वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 07:55 PM (IST)

बिजनौर: जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशालकाय अजगर ने एक बकरी को अपना निवाला बना डाला। घटना को देखते ही मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला बिजनौर जनपद के कालागढ़ इलाके का है। जहां कालागढ़ की नई कॉलोनी में देवालय मंदिर के पास एक विशालकाय अजगर ने बकरी को अपना निवाला बना लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर उसे कॉर्बेट नेशनल पार्क के वनों में छोड़ा दिया गया। वही रेस्क्यू टीम मेंबर ने बताया कि अजगर का वजन 40 से 50 किलो है और उसकी लंबाई करीब 3 मीटर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Recommended News

Related News

static