स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़ा आया सामने, मुर्दों के नाम पर लगा रेमडेरिसिवर इंजेक्शन

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 07:33 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है । यहां पर मुर्दों के नाम पर कई दिनों तक रेमडेरिसिवर इंजेक्शन स्टोर निकाले गए। आशंका जताई जा रही है कि फर्जी तरीके से रेमडेरिसिवर इंजेक्शन अस्पताल से निकलकर बाहर ऊंचे दामों में बेची गई है।  फिलहाल जब मामला सुर्खियों में आया तो सीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है।
 
जानकारी के मुताबिक मामला कानपुर के हैलट अस्पताल का है जहां पर न्यूरो साइंसेज विभाग में रिकॉर्ड के जरिये पता चला कि यहां पर मुर्दों के नाम पर रेमडेसिविर इंजेक्शन लगा दिया गया है। वहीं जब मामला का खुलासा हुआ तो अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल मामले में जांच की बात की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static