शराब व्यापारी पर जानलेवा हमला मामले में BSP के पूर्व MLC रामू द्विवेदी लखनऊ से गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 01:03 PM (IST)

लखनऊ: बीएसपी के पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी उर्फ संजीव को देवरिया पुलिस ने लखनऊ के विधायक निवास बहुखंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। शराब व्यापारी संजय केडिया पर जानलेवा हमले मामले का आरोप एमएलसी पर लगा है। बताया जा रहा कि यह मामला 2017 का है इस मामले में पुलिस ने गोरखपुर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था।  विवेचना कुशीनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दी गई थी पुलिस ने जांच में जानलेवा हमला होने का कोई प्रमाण नहीं पाया फिर जांच कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी।

बता दें कि युवा समाज सेवी युवा समाजसेवी व्यापारी निकुंज अग्रवाल की पिटाई कर धमकी देने के मामले में भी सुलह हो गई थी।दोनों मामलों की फाइल फिर से पुलिस खंगाल रही है। कारोबारी संजय केडिया और निकुंज अग्रवाल से पुलिस ने नई तहरीर देकर पूर्व एमएलसी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एडीजी जोन अखिल कुमार ने एसपी को पत्र भेज कर रामू पर दर्ज मुकदमे उनसे जुड़े लोग और संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है शुक्रवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने खुद कोतवाली में पूर्व एमएलसी पर दर्ज मामलों के बारे में जानकारी ली थी यूपी के टॉप 33 माफियाओं की सूची में देवरिया जिला निवासी संजीव उर्फ रामू का नाम भी शामिल है। इसके गिरोह में 12 सदस्य चिह्नित किए गए हैं जिनमें से दो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की है। फिलहाल पुलिस बसपा के पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है।
 

Content Writer

Ramkesh