पूर्व BSP सासंद नरेंद्र कश्यप और उनकी पत्नी को अदालत ने सुनाई साढ़े 3 वर्ष की जेल

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 09:31 AM (IST)

गाजियाबाद: बसपा के पूर्व सांसद नरेन्द्र कश्यप और उनकी पत्नी देवेन्दरी देवी को यहां की स्थानीय अदालत ने पुत्रवधू को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में साढ़े 3 वर्ष कैद की सजा सुनाई है। सरकारी वकील लोकेश कुमार ने बताया कि राज्यसभा के पूर्व सदस्य कश्यप, उनकी पत्नी देवेन्दरी और बेटे सागर को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (प्रथम) शशिभूषण पांडेय ने इस हफ्ते की शुरुआत में दहेज मामले में मौत का दोषी पाया था।

अदालत ने पूर्व सांसद और उनकी पत्नी पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। अदालत ने पहले सागर को 7 वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी और उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।