पूर्व CM कल्याण सिंह बोले- राम मंदिर ट्रस्ट में दलित ही नहीं पिछड़ों को भी मिले जगह

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 03:59 PM (IST)

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का ऐलान किया है। साथ ही योगी ने अयोध्या में मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन के आवंटन पर भी मुहर लगा दी है। ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया है।

यहीं नहीं कल्याण सिंह ने राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि केवल दलित ही नहीं पिछड़े ज्यादा होते हैं राम भक्त। ट्रस्ट में उन्हें भी जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी ये इच्छा रही कि मेरे जीवनकाल में राम मंदिर बन जाए, वह अब पूरी हो जाएगी।

अपने मुख्यमंत्रित्वकाल को याद करते हुए कल्याण सिंह ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के दौरान वह एक दिन के लिए जेल भी गए और 2000 रुपए जुर्माना भी दिया। कल्याण सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर सीबीआई अदालत में आपराधिक साजिश का मुकदमा चल रहा है। अगर सिद्ध हो गया तो सजा हो जाएगी, नहीं सिद्ध हुआ तो बरी हो जाऊंगा। 

Tamanna Bhardwaj