प्रियंका गांधी के सलाहकार का दायित्व निर्वहन करने से पूर्व सांसद का इनकार

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 01:54 PM (IST)

वाराणसीः यूपी कांग्रेस में बदलाव के बाद पार्टी में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने महासचिव प्रियंका गांधी के सलाहकार का दायित्व निर्वहन करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह प्रियंका को सलाह देने की स्थिति में नही हैं।

उन्होंने अपने फैसले से कांग्रेस महासचिव के कार्यालय को अवगत करा दिया है। साथ ही उन्होंने लखनऊ कैंट सीट के प्रभारी के कार्य निर्वहन से भी मना कर दिया है। मिश्रा ने कहा कि बहुत सी चीजे गलत हैं, लेकिन यह दल का अंदरूनी मामला है। अगर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी या महासचिव प्रियंका गांधी उन्हें बुलाकर बात करेंगे तब वह उनके सामने सारी बात रखेंगे। पूर्व सांसद ने कांग्रेस को देश के मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में आत्ममंथन की सलाह दी ताकि पार्टी की स्थिति दुरुस्त हो सके। 

बता दें कि, राजेश मिश्रा को यूपी कांग्रेस की नवगठित इकाई में सलाहकार परिषद का सदस्य बनाया गया था। जिसे प्रियंका गांधी को दल के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं को लेकर सलाह देनी थी।

Deepika Rajput