पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह ने अमेरिका से आए बेटे को एयरपोर्ट से ही लौटाया वापस

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 05:29 PM (IST)

प्रयागराजः कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते चेन रिएक्शन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की खातिर लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर लॉकडाउन में भी बिना किसी कारण बाहर घूम रहे हैं। वहीं प्रयागराज में पूर्व राज्यपाल जस्टिस अंशुमान सिंह ने अमेरिका से लौटे अपने बेटे को एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया। उन्होंने PM नरेंद्र मोदी की अपील पर अमल करके नेताओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी आइना दिखाने का काम किया है।

बता दें कि जस्टिस अंशुमान सिंह ने अमेरिका से आए अपने बेटे को चेन्नई एयरपोर्ट से ही वापस अमेरिका लौटा दिया। राजस्थान के साथ ही गुजरात के भी राज्यपाल रहे राजस्थान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अंशुमान सिंह के बेटे ने भारत लौटने के लिए करीब छह महीना पहले ही फ्लाइट का टिकट बुक करा लिया था। वह 19 मार्च को अमेरिका से चले और 20 को फ्लाइट चेन्नई पहुंची। इसके बाद उन्होंने पिता जस्टिस अंशुमान सिंह ने सम्पर्क किया। उन्होंने अपने घर प्रयागराज आने की इच्छा जताई तो जस्टिस अंशुमान सिंह ने साफ मना कर दिया। इसके बाद उनके बेटे परिवार के साथ 20 को नई दिल्ली पहुंचे और 21 मार्च को दिल्ली से पुन: अमेरिका वापस लौट गए। गुजरात और राजस्थान के राज्यपाल रहे अंशुमान सिंह के बेटे का अमेरिका में बिजनेस है। 

Tamanna Bhardwaj