जांच समि‍ति के सामने पेश हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, योगी सरकार पर लगाया उत्‍पीड़न का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 06:24 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले प्रदेश के पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर सुप्रीम कोर्ट के बाहर महिला के आत्‍मदाह के प्रयास मामले में मंगलवार को वह जांच समिति के सामने पेश होने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि जब से वह इलेक्शन का ऐलान किए हैं तब से योगी सरकार उन्‍हें और उनके परिवार को प्रताड़ित कर रही है।

बता दें कि अमिताभ ठाकुर ने मानवाधिकार आयोग से इसकी शिकायत करते हुए उचित मुआवजा देने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को मानसिक तौर पर सताया जा रहा है। वह और उनकी पत्नी डॉक्टर नूतन ठाकुर किसी भी तरह से सीएम के गृह जनपद गोरखपुर न पहुंच जाएं,  इसी कोशिश के तहत उन्‍हें पिछले तीन दिन से घर के सामने भारी पुलिस बल लगा कर हाउस अरेस्‍ट की स्थिति में रखा गया है। उन्‍हें नजरबंदी जैसे हालात में रहने को मजबूर कर दिया गया। यहां तक कि उन्‍हें सुबह टहलने के लिए भी नहीं जाने दिया जा रहा है। पूर्व आईपीएस ने कहा कि अगर उनकी जान को वाकई खतरा था तो प्रशासन को सुरक्षा व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करनी चाहिए न कि उन्‍हें रोक देना चाहिए।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static