अखिलेश यादव के करीबी पूर्व मंत्री इरशाद खान ने दिया इस्तीफा, बोले- मुसलमानों की अनदेखी हुई

punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 06:08 PM (IST)

लखनऊ: आजम खान के समर्थन में लगातार मुस्लिम नेता समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे रहें हैं। इसी क्रम में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री इरशाद खान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया कि मुसलमान हमेशा से समाजवादी पार्टी के साथ रहा है लेकिन उसे सत्ता और संगठन में भागीदारी नहीं मिल पाई। समाजवादी पार्टी चुनाव हारने के बाद हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ऐसे में मुसलमानों के हितों की रक्षा के लिए नए सिरे से लामबंदी की जाएगी। उन्होंने अपने अगले कदम के बारे में अभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। मालूम हो कि इरशाद खान सपा मुखिया अखिलेश यादव के नजदीकी लोगों में से हैं। पिछले दिनों इरशाद के घर आयोजित शादी समारोह में भी अखिलेश यादव ने हिस्सा लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static