पूर्व MLA व सपा नेता अजीमुलहक पहलवान का साइलेंट हार्ट अटैक से निधन

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 05:04 PM (IST)

अंबेडकरनगरः पूरी दुनिया खतरनाक कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता व अंबेडकरनगर जिले से टांडा विधायक रह चुके अजीमुलहक पहलवान (58) को मंगलवार सुबह 9:30 बजे लंबी बीमारी के बाद साइलेंट अटैक पड़ने से उनके पैतृक घर भूलेपुर में निधन हो गया। यह खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

बता दें कि पूर्व विधायक काफी दिनों से मधुमेह रोग से पीड़ित चल रहे थे। मधुमेह रोग अनियंत्रित होने के चलते दिन-ब-दिन उनकी तबीयत बिगड़ती गई। इसी बीच लगभग तीन माह पूर्व विधायक को दिल का दौरा भी पड़ गया था। जिससे काफी दिनों तक लखनऊ के लोहिया अस्पताल में इलाज हुआ था। हालांकि कुछ दिनों बाद वहां से उनको डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से काफी अस्वस्थ चल रहे थे।

जिला अध्यक्ष रामशकल यादव, विशाल वर्मा, हीरालाल यादव, राममूर्ति वर्मा, बलिराम, सुभाष राय, भीम प्रसाद सोनकर समेत सभी नेताओं ने पूर्व विधायक की मौत की खबर पर गहरा दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्ति की है। इसके साथ ही उनके गांव में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। पूर्व विधायक अपने पीछे बड़े बेटे मुसाब अजीम व शोएब अजीम को छोड़ गए।

अजीमुल हक पहलवान समाजवादी पार्टी से टांडा विधानसभा में प्रमुख चेहरा माने जाते थे। इसी का नतीजा रहा कि अजीमुल हक पहलवान टांडा से सपा के टिकट पर 4 बार विस चुनाव लड़ चुके है। हालांकि उन्हें वर्ष 2012 में ही विजय हासिल हुआ। 5 सालों तक लगातार टांडा विस ही नहीं अपितु पूरे जनपद में अपना दबदबा कायम रखा। वह बुनकरों में काफी लोकप्रिय होने के साथ ही उनकी सफगोई का दूसरे भी सम्मान करते। एक लोकप्रिय क्षेत्र का जननेता आज हमारे बीच में नहीं है।

 

Author

Moulshree Tripathi