जेल में बंद सपा के पूर्व MLA अनवर हाशमी की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 04:44 PM (IST)

बलरामपुरः  उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला कारागार में निरूद्ध समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक डॉक्टर आरिफ अनवर हाशमी की करोड़ों रूपये की सम्पत्तियों को जिला प्रशासन के आदेश पर शुक्रवार को कुर्क कर लिया। पुलिस ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश के अनुपालन मे उतरौला,रेहरा और सादुल्ला नगर थाना क्षेत्रो मे स्थित पूर्व विधायक की सम्पत्तियों को कुर्क करने की कारर्वाई की गई है।

उन्होंने बताया कि आरिफ अनवर हाशमी ने इन सम्पत्तियों को आपराधिक कृत्य के जरिये अर्जित किया था। उन पर धोखाधड़ी और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इन अपराधों के आरोप मे पूर्व विधायक पिछले कई महीनों से जिला कारागार मे बंद है। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारी करूणा करुणेश ने उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर ऐक्ट के तहत कुर्की की कार्यवाही का आदेश दिया है।

बता दें कि कुर्की के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र,पुलिस उपाधीक्षक राधा रमण सिंह,उपजिला अधिकारी एके गौड सहित विभिन्न थाना क्षेत्रो की पुलिस मौजूद रही। कुकर् की गई सम्पत्तियो मे कई शिक्षण संस्थाओं के अलावा पेट्रोल पम्प आदि से जुड़ी करोड़ों रूपये की बेशकीमती सम्पत्तियां शामिल है जिन पर मुनादी के बाद लाल झंडा गाड़कर कार्यवाही को पूरा किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static