पूर्व सपा विधायक मुक्तिनाथ यादव का निधन, दौड़ी शौक की लहर

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 04:39 PM (IST)

देवरियाः उत्तर प्रदेश में देवरिया के रूद्रपुर से विधायक रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता मुक्तिनाथ यादव का शुक्रवार तड़के लखनऊ में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। इस खबर से समाजवादी पार्टी में शौक की लहर दौड़ पड़ी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ग्राम नगवा कन्हौली के रहने वाले यादव मधुमेह की बीमारी से पीड़ित थे। उनका उपचार लखनऊ पीजीआई में हो रहा था, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली।  यादव विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया को अपना आदर्श मानने वाले मुक्तिनाथ सपा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे।

यादव रुद्रपुर से वर्ष 1989 में जनता दल और 1993 में सपा के टिकट पर विधायक चुने गए। वह आपातकाल में जेल भी गए थे। उन्होंने एमए, बीएड के साथ ही एलएलबी पास की। वह गोरखपुर के चरगांवा इण्टर कालेज प्रवक्ता एवं शिवधरिया इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य भी रहे। गरीबों की सेवा के लिए शिक्षा की बजाए उन्होंने राजनीति को अपना कैरियर बनाया।