अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के पैर पकड़ कर गिड़गिड़ाते रहे पूर्व सपा सांसद, जानिए क्या रही वजह

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 12:57 PM (IST)

चंदौली:  जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। अध्यक्ष चुनाव को लेकर सपा के खेमे उस समय खलबली मच गई जब अपने ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के को मनाने के लिए पूर्व सांसद उनके पैरों पर गिर पड़े ऐसा एक बार नहीं हुआ बल्कि कई बार वह जीते हुए प्रत्याशियों से अपील की कि वह क्रॉस वोटिंग से बचते हुए समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को वोट दें जिससे पार्टी का प्रत्याशी जीत सके। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  फिलहाल इस वीडियो से समाजवादी पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है ।

बता दें कि पूर्व सपा संसद रामकिसुन का भतीजा तेज नारायण यादव को सपा ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित किया है।  तेज नारायण निर्दलीय लड़कर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते थे। बाद में सपा ने उन्हें टिकट देकर अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाया। चंदौली में जिला पंचायत सदस्यों की कुल संख्या 35 है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की जीत के लिए कुल 18 का आकंड़ा चाहिए। जबकि समाजवादी पार्टी के पास 14 सदस्य हैं। वहीं बीजेपी के पास 08  सदस्य  हैं। इसके अलावा 09 निर्दलीय व अन्य है । अब देखना है कि क्या अपनी साख को बचाने में कामयाब हो पाएगी समाजवादी पार्टी। फिलहाल आज शाम को इसका फैसला सब के सामने आजाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static