सपा के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया को पंचायत चुनाव में बड़ा झटका, पत्नी,बेटी और बहू पराजित

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 02:00 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने भले ही जोरदार जीत का परमच लहराया लेकिन पार्टी के पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया को बडा झटका लगा है क्योंकि उनका पूरा परिवार चुनाव में पराजित हो गया है। महेवा विकास खंड की तीन ग्राम पंचायतों से बीडीसी सदस्य पद के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) से पूर्व सांसद की पत्नी,पुत्री व पुत्रवधू को हार का सामना करना पड़ा। ब्लाक प्रमुख महेवा एससी सीट होने के बाद श्री कठेरिया ने अपनी पत्नी वीनेश कठेरिया को ग्राम रतनपुर से बीडीसी प्रत्याशी बनाया था जिन्हे ज्ञानश्री दोहरे ने 150 मतों से पराजित किया ।

इसी तरह पुत्र वधू पूजा कठेरिया को मुडैना खुर्द कला से प्रत्याशी बनाया था। यहां से भी प्रवल प्रताप ने 150 मतों से उनकी पुत्र वधू को पराजित किया। पूजा कठेरिया पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी है। पूर्व सांसद के पुत्री शैलशिखा कठेरिया ने सुनवर्सा भटपुरा से भी अपनी किस्मत आजमाई थी तो यहां पर सपा नेता जितेन्द्र दोहरे की पत्नी पवित्रा देवी ने 150 मतों से करारी हार दी। इन तीनों सीटों से सपा के पूर्व सांसद का कुनबा हारने के बाद ब्लाक प्रमुख बनने पर संकट के बादल मडरा गये हैं जबकि वीनेश कठेरिया सपा की ब्लाक प्रमुख पद पर काबिज रह चुकी हैं। अब इस महेवा ब्लाक प्रमुख सीट पर सुनवर्सा भटपुरा से जीती पवित्रा देवी की मजबूत दावेदारी सपा से मानी जा रही है। लेकिन फिर भी इस बात को ध्यान मे रखना होगा कि पार्टी की ओर से क्या संकेत मिलता है इसका हर किसी को इंतजार रहेगा ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static