पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी गैर कानूनी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 01:45 PM (IST)

शाहजहांपुरः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार करके गैर कानूनी कार्य किया है। प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्रमिकों की मदद के लिए 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन योगी की गरीब विरोधी सरकार ने रोक लगा दी। सिर्फ इतना ही नहीं प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गैरकानूनी रूप से गिरफ्तार कर लखनऊ जिला कारागार में डाल दिया गया।

वाड्रा के सचिव संदीप सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक पर मुकदमे दर्ज हुए। उन्होंने कहा कि लल्लू की जमानत याचिका भी खारिज की गई। सरकार अपनी शक्ति का नाजायज उपयोग कर रही है। लेकिन भरोसा है कि हम सबको न्याय जरूर मिलेगा।

इस दौरान राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर मांग की गई कि लल्लू को जल्द से जल्द रिहा किया जाए और कांग्रेस के नेताओं पर फर्जी मुकदमें वापस लिया जाए। उन्होने कहा कि कांग्रेस मुसीबत के समय में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है। 


 

Tamanna Bhardwaj