असलहा बेचने की फिराक में घूम रहे चार अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 05:08 PM (IST)

कानपुर :पुलिस ने अवैध असलहो की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है  पुलिस ने इनके पास से आधा दर्जन तमंचे व जि़ंदा कारतूस बरामद किया पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। आप को बता दे कि कानपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस को चेकिन के दौरान बहुत बड़ी सफता मिली।

 डिप्टी एसपी राजेश पांडेय ने बताया कि देर रात पुलिस चेकिंग अभियान चला जा रहा था। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि चार अभियुक्त तमंचा लेकर हैडर्ड स्कूल के पास खड़े है।  किसी को तमंचा बेचने की फिराक में है । जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी करते हुए चार लोगों को पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 6 तमंचे और कारतूस बरामद बरामद हुए है ।

 पकड़े गए अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि ये लोग तमंचा बनाकर बेचने का कार्य करते है  तमंचा बेचने आये थे । पकड़े गए अभियुक्तो में इमरान, जिल्फ़ीकार,मोहम्मद जाहिद और इनामुल है। जिन्हें  जेल भेज दिया गया है।

Ajay kumar