मरीज के पेट से निकला साढ़े 4 इंच लंबा और ढाई इंच चौड़ा स्टील का ग्लास, डॉक्टर भी रह गए हैरान

punjabkesari.in Saturday, Aug 06, 2022 - 03:58 PM (IST)

महाराजगंजः उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में से एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएगे। दरअसल जौनपुर के सीनियर सर्जन डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ ने जिले के एक मरीज का ऑपरेशन कर उसके पेट से साढ़े 4 इंच लंबा और ढाई इंच चौड़ा स्टील का ग्लास निकाला। जिसे देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत काफी गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में रखा गया है।

बता दें कि जिले के गोठवा भटौली के समरनाथ की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी। उसके पेट मे पिछले 3-4 दिनों से बहुत दर्द हो रहा था और उसे भूख भी नहीं लग रही थी। पेट के दर्द से परेशान होकर वह अपने परिजनों के साथ जौनपुर के सीनियर सर्जन पास पहुंचे। यहां उसने डॉक्टर को अपनी सारी तकलीफ बताई।फिर डाक्टर ने प्रक्रिया के तहत पहले मरीज का अल्ट्रासाउंड किया।

लेकिन उससे कुछ साफ नहीं हुआ तो फिर एक्सरे किया। एक्सरे उसके पेल्विस में एक गिलास नुमा कुछ दिख रहा था। फिर डॉक्टर ने उसके ऑपरेशन की तैयारी शुरू की। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट से साडे 4 इंच लंबा और ढाई इंच चौड़ा स्टील का ग्लास निकाला। जिसको देखकर डॉक्टर व उनके स्टाफ भी अचंभित रह गए।

डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ ने बताया कि करीब एक घंटे तक यह ऑपरेशन चला और अभी मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में रखा गया  है। डॉक्टर का कहना है कि इस तरीके का यह मैंने तीसरा ऑपरेशन किया है। इसके पहले भी मैंने एक मरीज के पेट से बोतल निकालने का सफल ऑपरेशन किया है। यह ऑपरेशन मेरे 18 साल की प्रैक्टिस में बहुत आश्चर्यजनक था।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj