लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले चार गिरफ्तार, लखनऊ पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 03:54 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में ने हिंदू संगठन की नाराजगी के बाद पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी में मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी खुर्रम नगर,थाना इंदिरा नगर, लखनऊ,  आतिफ खान पुत्र मोहम्मद मतीन खान थाना मोहम्मदी, जिला लखीमपुर मौजूदा पता खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर, लखनऊ । वही तीसरे आरोपी  मोहम्मद लुकमान पुत्र मनसूर अली मूल पता लहरपुर सीतापुर हाल पता अबरार नगर खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर, लखनऊ, मोहम्मद नोमान निवासी लहरपुर सीतापुर हाल पता अबरार नगर खुर्रम नगर थाना इंदिरा नगर लखनऊ के रुप में हुई है। चारो आरोपी खुर्रम नगर के रहने वाले हैं।   बता दें कि 10 जुलाई को सीएम योगी ने इस मॉल का उद्घाटन किया था। उसके तीन दिन बाद  मॉल के अन्दर  नमाज़ पढ़े जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कुछ हिंदू संगठनों ने इसके विरोध में मॉल के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान कर दिया था। मामला बढ़ता देख पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो हिन्दूवादी संगठन शांत हुए।

वहीं सीएम ने कहा कि कुछ अराजकतत्वों ने प्रदेश का माहौल को खराब करने की कोशिश की है।  कानून को हाथ में लेने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर किसी प्रकार का संस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। सार्वजनिक स्थान पर नमाज,पूजा पाठ की किसी को अनुमति नहीं होगी।  उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटे। 

Content Writer

Ramkesh