पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत, मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 12:28 PM (IST)

मैनपुरी: जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर ईंट पथाई के लिए भट्ठे के पास मिट्टी की खुदाई की गई थी। हाल ही में हुई बारिश का पानी गड्ढे में भर गया था। पानी में नहाते समय चार बच्चे एक साथ डूब गए। जिससे उनकी की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मामला थाना क्षेत्र के ग्राम बेनीपुर का है। बताया जा रह है कि  9 और 10 वर्ष के 4 मासूम बकरी चराने गए थे। काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। काफी देर इधर -उधर ढूढ़ने के बाद भी उनका नहीं पता चला। फिर गांव वालों ने गड्ढे के पास जा कर देखा तो बच्चों की चप्पले बाहर पड़ी थी। फिर लोगों को शक हुआ तो पानी में बच्चों की तलाश की तो चारों बच्चे को पानी से निकाला।

आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को अस्पताल पहुंचा जहां परडॉक्टरों की टीम ने चारो को मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Edited By

Ramkesh