बरेली: किच्छा नदी में नहाने गए थे चार बच्चे, दो सगे भाइयों के डूबने की आशंका

punjabkesari.in Sunday, May 23, 2021 - 12:27 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में किच्छा नदी में दो बच्चों के डूबने की आशंका है और गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं। किच्छा नदी में शनिवार को चार बच्चे नहाने गए थे, जिनमें से दो को बचा लिया गया, लेकिन दो सगे भाइयों का अभी तक पता नहीं चल सका है और गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं।

बरेली के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मनोज पांडेय ने रविवार को बताया कि जिले के बहेड़ी कस्बे में शाहगढ़ मोहल्ला निवासी शफीक का पुत्र साजिद अपने रिश्ते के भाइयों गोदाम मोहल्ला निवासी अयान, कैफ और सैफ के साथ शनिवार शाम छह बजे नारायन नगला गांव में किच्छा नदी में नहाने गया था। पांडेय ने बताया कि नदी में नहाते समय चारों बच्चे डूबने लगे, तो वहां मौजूद लोगों ने साजिद और अयान को बचा लिया, लेकिन दो सगे भाइयों-कैफ (16) और सैफ (14) का कहीं पता नहीं चला।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ बच्चों की तलाश में जुट गई। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गोताखोर रविवार सुबह से बच्चों की तलाश में जुटे हैं, लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static