यूपी के इन चार जिलों से बढ़ेगा एनसीआर का दायरा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 09:29 PM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के चार जिले मथुरा, अलीगढ, हाथरस, बिजनौर को जल्द ही एनसीआर में शामिल किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को यह प्रस्ताव भेजा है।

प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग मुकुल सिंघल ने इस संबंध में एनसीआर बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला अब एनसीआर बोर्ड करेगा।

यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और बिजनौर के डीएम को पत्र भेजकर जिले के बारे में पूरी जानकारी मांगी थी। इन जिलों के एनसीआर में शामिल करने के बाद कितनी सुविधाओं की जरूरत पड़ेगी. आवास विभाग ने रिपोर्ट मिलने के बाद इन चार जिलों को एनसीआर में शामिल करने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है।