जहरीली शराब पीने से चार की मौत, लापरवाही के आरोप में हल्का इंचार्ज  निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 02:38 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद से दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां पर जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद शाम को शराब पी थी। जिससे इनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन में लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुचाया। जहां पर इलाज के दौरान चार  लोगों की मौत हो गई। जबिक चार अस्तपाल में  िजन्दगह अौर मौत की जंग लड रहे है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला चित्रकूट जिले के मामला राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव का बताया जा रहा है। जहां पर देर शाम पंचायत चुनाव की आरक्षण लिस्ट जारी होने के बाद सभी लोगों ने शराब पी थी। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मामले की जानकारी होते ही गांव में जिला अधिकारी समेत जिले के एसपी समेत मौजूद रहे।  वहीं इस मामले में जिला जिला आबकारी अधिकारी की लापरवाही बताई जा रही है। फिलहाल एसपी ने हल्का इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static