नहाने गई चार नाबालिग सहेलियां तालाब में डूबी: तीन की मौत, मची चीख- पुकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 03:13 PM (IST)

मुरादाबाद: जिले के एक गांव में कथित तौर पर तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार शाम करीब पांच बजे भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव धिरिया दान में उस वक्त की है जब मवेशियों के खातिर चारा लेने गई चार लड़कियां तालाब में नहाने लगीं। उसने बताया कि गलती से वे सभी गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं।

पुलिस ने बताया उनमें से एक लड़की एक किसी सुरक्षित निकल आई और ग्रामीणों को सूचित किया। अधिकारियों ने बताया कि लगभग दो घंटे के तलाश अभियान के बाद तीन बच्चियों के शव तालाब से बरामद किए गए जिनकी पहचान उज्मा (10), निकहत (आठ) और प्रियांशी (आठ) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि केवल एक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static