गोरखपुर में कोरोना के चार नए केस, मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 10

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 05:45 PM (IST)

गोरखपुर: CM सिटी में भी कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है। यहां पर भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी बढ़ रही है। आज चार युवकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद में अब कोरोना मरीजों की संख्या 10 हो गई है।

CMO श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई से आए है। अब इनकी ट्रेवेल हिस्ट्री पता लगाने में प्रशासन जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि ये। इनके गांवों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। बेलीपार के कोरोना पॉजिटिव के साथ आए उरुवा के बाथ बुजुर्ग गांव का 40 वर्षीय शख्स पॉजिटिव होने की जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा के प्रभारी डॉ जेपी त्रिपाठी द्वारा दी गई है।

उनका कहना है बाथ बुजुर्ग के एक किमी के दूरी  में पडऩे वाले गांव बाथ खुर्द हरपुर, लक्ष्मीपुर, मठभताड़ी, चीनी मिल, को कंटेनमेंट  जोन में रखा गया है। इन गांव के लोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन के माध्यम से सभी आवश्यक समान पहुंचाया जाएगा।

Edited By

Ramkesh