UP में भीषण हादसा : एक झपकी से सड़क पर बिछ गईं चार दोस्तों की लाशें, 2 गंभीर घायल, ट्रैक्टर से टकराई दुर्गा मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 04:57 PM (IST)

कुशीनगर : यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़त की वजह से कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, कार सवार श्रद्धालु बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित थावे दुर्गा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे और कार चालक की आंख लगने की वजह से गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से पीछे से टकरा गई। 

लगातार गाड़ी चलाने की वजह से चालक की झपकी आंख 
पुलिस ने बताया कि कार सवार श्रद्धालुओं ने झारखंड के बाबा धाम की आध्यात्मिक यात्रा की थी और उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर लौटते समय थावे मंदिर में दर्शन-पूजन किया। तमकुहीराज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश प्रताप सिंह के मुताबिक, कार चालक ने बताया कि शनिवार रात्रि 10 बजे झारखंड के बाबा धाम के दर्शन के बाद वह लगातार गाड़ी चला रहा था और आज सुबह झपकी आने के कारण उसकी गाड़ी पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। 

घायलों का चल रहा इलाज 
सीओ ने बताया कि दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये। घायलों का समुचित उपचार कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत श्रद्धालुओं की पहचान मनोज कुमार (ग्राम प्रधान, फूलपुर), सुजीत जायसवाल (ग्राम विकास अधिकारी, मिठवल ब्लॉक), रामकरन गुप्ता (कानूनगो, शोहरतगढ़) और कैलाश मणि त्रिपाठी (शिक्षक, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर) के रूप में हुई है और ये सभी सिद्धार्थनगर जिले के निवासी थे। उनके मुताबिक, दो अन्य घायलों में राजेश शर्मा (चालक) और सुशान्त शर्मा हैं और वे भी सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। 

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही कुटी के पास फोरलेन पर हुआ और ट्रैक्टर से टक्कर के बाद कार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाद में एक और श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि दो घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), तमकुहीराज में भर्ती कराया गया है। सीओ ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static