महाशिवरात्रि के अवसर गंगा में स्नान करने गई 4 सहेलियां नदी में डूबी, दो को गोताखोरों ने बचाया

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 07:10 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब गंगा में स्नान करने गई चार सहेलिया अचानक नदी में डूब गई। वहीं लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो बच्चियों को बचा लिया। जबकि दो की तलाश जारी है।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक मामला प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पर गंगा स्नान के दौरान चार बच्चियां गंगा नदी में डूब गई। आनन फानन में लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो को बचा लिया है।   पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाहाबाद गंगा घाट पर नहाते समय चार बच्चियां बेगम (12),राधा (10),अंजली (10) और प्रियंका (6) नदी में समा गई। मल्लाहों ने अंजलि और प्रियंका को बचा लिया है। गोताखोर बेगम और राधा की तलाश में जुटे है। अंता मऊ गांव की ये बच्चियां महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने परिजनों के साथ गंगा नहाने गई थी। पुलिस व प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए है। तीन घंटे से नदी में डूबी हुई दोनों बच्चियों की तलाश चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static