बंद कमरा, जलती अंगीठी... अंदर मिले 4 शव, UP की फैक्ट्री में मौत का खौफनाक जाल! पूरा मामला उड़ा देगा होश
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 02:00 PM (IST)
कानपुर (प्रांजुल मिश्रा) : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में एक ऑयल सीड्स कंपनी के कमरे में चार युवकों की संदिग्ध मौत हो गई। कमरा अंदर से बंद था और भीतर एक तसले में जलता हुआ कोयला मिला है। आशंका है कि सभी की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से दम घुटने के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
कानपुर के डी-58, साइड नंबर-2, इंडस्ट्रियल एरिया थाना पनकी स्थित एक ऑयल सीड्स कंपनी में सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कमरे में चार युवक मृत मिले। मृतकों की पहचान अमित वर्मा (32) पुत्र अयोध्या वर्मा, संजू सिंह (22) पुत्र फतेह बहादुर सिंह, राहुल सिंह (23) पुत्र लाखन सिंह और दौड़ अंसारी (28) पुत्र आसीन अंसारी के रूप में हुई है। चारों मूल रूप से ग्राम तौकलपुर, पोस्ट मुसहरी, थाना तरकुलवा, जिला देवरिया के निवासी बताए जा रहे हैं और कंपनी परिसर में ही सो रहे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं है कि कमरे में कोयला क्यों जलाया गया था और रात में क्या परिस्थितियां बनीं। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक शिक्षिका के जुल्म की रूह कंपा देने वाली करतूत प्रकाश में आई है। जिले के चुनहेटी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र के साथ हुई अमानवीय पिटाई ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है। आरोप है कि एक मामूली सी बात पर शिक्षिका ने मासूम पर ऐसा जुल्म ढाया कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया.... पढ़ें पूरी खबर....

